24 अक्टूबर को होने वाले जी टी वी के रियलिटी शो लिटिल चैंम्प्स के ग्राण्ड फिनाले में प्रियंका के भाग लेने पर लोगों ने काफी उत्सुकता से जानकारी चाही है कि प्रियंका इस शो में गाना गाऐगी या नहीं । इस सम्बन्ध में सूत्रों से पता चला है कि इस ग्राण्ड फिनाले में प्रियंका के दो गीत गाने की सम्भावना है और दोनों ही गीत लिटिल चैम्प्स 2009 में प्रियंका की गायकी में लोगों ने बहुत पसन्द किए और प्रसिद्ध रहे । ये गीत है फिल्म देहली-6 का गैंदा फूल और कैलाश खैर का सैंया । आशा है कि आप सभी इस शो को जरूर देखेंगें । इसके अलावा 9 अक्टूबर को जयपुर में लिटिल चैम्प शो के लिए शेष बचे प्रतियोगियों को वोटिंग अपील के लिए किये गये कार्यक्रम में भी प्रियंका ने भाग लिया है, जिसका प्रसारण अनुमानत 16 या 17 अक्टूबर को किया जाएगा ।

इधर 30 अक्टूबर से प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम महाकुम्भ के बारे में कुछ ताजा जानकारी मिली है कि इसमें राजा हसन एवं प्रियंका मालिया के अलावा सारिब, अनामिका चौधरी, आमिर हाफिज, रोहन प्रीत, यथार्थ, ऑनिक धर, मौली दवे, प्रतिभा, सुमेधा के भाग लेने की सम्भावना है । इस शो के निर्णायक और एंकर कौन होंगें, इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ऐसा जानकारी में आया है कि इसमें निर्णायक के रूप में शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ पंडित जसराज और लिटिल चैम्प्स के पूर्व निर्णायक सुरेश वाडेकर को आमंत्रित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है । महाकुम्भ शो लगभग 7 या 8 सप्ताह अर्थात दिसम्बर, 2009 तक चलेगा ।

इधर 30 अक्टूबर से प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम महाकुम्भ के बारे में कुछ ताजा जानकारी मिली है कि इसमें राजा हसन एवं प्रियंका मालिया के अलावा सारिब, अनामिका चौधरी, आमिर हाफिज, रोहन प्रीत, यथार्थ, ऑनिक धर, मौली दवे, प्रतिभा, सुमेधा के भाग लेने की सम्भावना है । इस शो के निर्णायक और एंकर कौन होंगें, इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ऐसा जानकारी में आया है कि इसमें निर्णायक के रूप में शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ पंडित जसराज और लिटिल चैम्प्स के पूर्व निर्णायक सुरेश वाडेकर को आमंत्रित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है । महाकुम्भ शो लगभग 7 या 8 सप्ताह अर्थात दिसम्बर, 2009 तक चलेगा ।
No comments:
Post a Comment