
विश्वस्त सूत्रों से खबर है कि प्रियंका मालिया एक बार फिर Zee TV पर शीघ्र ही नजर आऐगी और इस बार भी प्रतियोगिता है गायन की । इस नये रियलिटी शो का नाम है "महाकुम्भ" । इस शो में Zee TV पर पूर्व में प्रसारित सभी गायकी के रियलिटी शो के विजेता एवं उपविजेता या फिर जो कलाकार आम जनता में अत्यन्त लोकप्रिय हुए उनको आमंत्रित किया गया है । प्रियंका के चाहने वाले के लिए खुशखबरी यह है कि उनके ढेर सारे सन्देश एवं उनकी विचारधारा को Zee TV ने ध्यान में रखकर और प्रियंका की आम जनता में लोकप्रियता को देखते हुए ही आमंत्रित किया है । धन्यवाद आप सभी चाहने वालों का, जिन्होंनें प्रियंका की कला को पहचाना और लोकप्रिय किया । यह शो प्रियंका के लिए सरल नहीं होगा, क्योंकि सूत्रों से यह भी पता चला है कि इस शो में के जाने माने और धुरन्धर गायक भी हिस्सा लेगें और केवल लिटिल चैम्प्स ही नहीं बल्कि सारेगामापा संगीत के प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध के कलाकारों की भी स्वीकृति आ रही है । ऐसे में प्रियंका को बहुत सारी मेहनत और रियाज करनी पडेगी और साथ ही आप सभी चाहने वालों का सहयोग बहुत अहम भूमिका निभायेगा ।
सारेगामापा लिटिल चैम्प्स, 2009 के समाप्त हो जाने के उपरान्त Zee TV इसकी जगह "महाकुम्भ" प्रसारित करने जा रहा है एवं सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि "महाकुम्भ" का आरम्भ आगामी 30 अक्टूबर से प्रसारित किया जायेगा, जो कि जनवरी या फरवरी 2010 तक चलने की सम्भावना है ।

Hello Priyanka
ReplyDeleteKaissi he Aap?
HAPPY BRITHDAY in ad.
Aapko jandin ki dher sari subhkamnaye sayad aaj se 13 sal pehle thik DHAN TERASH ko aap khud aapke parivar me laxmi banke aai ho.
Jisne parivar me khusiyo ki laher bhar di he.
Aane vale naye sal me aap aur bhi aasman ki bulandi ko chuye aur aapke sare sapne sachh ho.
isi aasha ke sath ki aapko aur kamyabi mile
HAPPY BIRHDAYY TO U.
and
HAPPY DIPAWALI & HAPPY NEW YEAR TO U AND YOUR FAMILY. in ad.
Bye and take care
your true friend
SHAILESH