Sunday, October 11, 2009

Happy BirthDay Priyanka


रिकॉर्ड एवं अंग्रेजी कलैण्‍डर के अनुसार प्रियंका मालिया की जन्‍मतिथि 25 दिसम्‍बर बताई गई है, जो कि ब्‍लॉग में प्रियंका के परिचय में भी बताई गई है। आपको यह जानकारी देते हुए प्रसन्‍नता हो रही है कि भारतीय तिथि अनुसार प्रियंका मालिया का जन्‍म दीपावली से दो दिन पूर्व आने वाली तिथि तेरस को हुआ। इस तेरस को धन तेरस के नाम से भारतीय कलैण्‍डर में दर्शाया जाता है और भारतीय परम्‍परा अनुसार यह तिथि बहुत ही शुभ मानी जाती है। प्रियंका के इस जन्‍मदिन के अवसर पर आप भी अपना शुभकामना संदेश भेज सकतें हैं, इस ब्‍लॉग में कमेन्‍ट्स के माद्यम से।

प्रियंका मालिया फैन्‍स क्‍लब की ओर से प्रियंका को जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

1 comment:

  1. priyanka ji ,u r really immortal singer as well as true heartly girl like mohd. rafi.

    ReplyDelete