Wednesday, October 14, 2009

SaReGaMaPa Mega Challenge


ज्ञात हुआ है कि पूर्व में जिस शो को महाकुम्‍भ का नाम दिया गया था, उसे अब सारेगामापा मेघा चैलेन्‍ज के नाम से आरम्‍भ किया जाएगा । कुछ और नई जानकारी यह मिली है कि इसमें आठ राज्‍यों, राजस्‍थान, पंजाब, महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, गुजरात एवं आसाम से प्रति राज्‍य तीन प्रतिभागी भाग लेगें अर्थात कुल 24 प्रतिभागियों को शामिल किया गया है।

राजस्‍थान राज्‍य का नेतृत्‍व बीकानेर राजस्‍थान के राजा हसन द्वारा किया जा रहा है जिनके साथ आपकी चहेती लिटिल चैम्‍प्‍स, 2009 में काफी चर्चित रही बीकानेर राजस्‍थान की ही प्रियंका मालिया उनकी टीम में होगी। तीसरे प्रतिभागी का नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है। इस शो में जी टीवी द्वारा प्रसारित सारेगामापा तथा अन्‍य संगीत से सम्‍बन्धित शो के प्रतिभागी अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगें। पूर्व में इस शो को महाकुम्‍भ का नाम दिया गया था।

सारेगामापा मेघा चैलेन्‍ज में महाराष्‍ट्र से वैशाली, रोहित श्‍याम राव व कौशिक देशपाण्‍डे, पंजाब से रोहनप्रीतसिंह, तरूण सागर एवं मितिका कंवर, पश्चिम बंगाल से संचिता, उज्‍जैनी एवं अभिजीत घोषाल, उत्‍तर प्रदेश से पूनम यादव, ट्विंकल बाजपेयी एवं यथार्थ, मध्‍य प्रदेश से सुमेधा, आमिर हाफिज एवं प्रतिभा सिंह, गुजरात से पार्थिव गोयल, दीपाली एवं प्राची शाह और आसाम से अनामिका चौधरी, जॉय चक्रवर्ती एवं अभिज्ञान दास की टीमें बनाई गई है।

Sunday, October 11, 2009

Happy BirthDay Priyanka


रिकॉर्ड एवं अंग्रेजी कलैण्‍डर के अनुसार प्रियंका मालिया की जन्‍मतिथि 25 दिसम्‍बर बताई गई है, जो कि ब्‍लॉग में प्रियंका के परिचय में भी बताई गई है। आपको यह जानकारी देते हुए प्रसन्‍नता हो रही है कि भारतीय तिथि अनुसार प्रियंका मालिया का जन्‍म दीपावली से दो दिन पूर्व आने वाली तिथि तेरस को हुआ। इस तेरस को धन तेरस के नाम से भारतीय कलैण्‍डर में दर्शाया जाता है और भारतीय परम्‍परा अनुसार यह तिथि बहुत ही शुभ मानी जाती है। प्रियंका के इस जन्‍मदिन के अवसर पर आप भी अपना शुभकामना संदेश भेज सकतें हैं, इस ब्‍लॉग में कमेन्‍ट्स के माद्यम से।

प्रियंका मालिया फैन्‍स क्‍लब की ओर से प्रियंका को जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

Saturday, October 10, 2009

Update about Mahakumbh and Li'l champs, 09 Grand Finale


24 अक्‍टूबर को होने वाले जी टी वी के रियलिटी शो लिटिल चैंम्‍प् के ग्राण्‍ड फिनाले में प्रियंका के भाग लेने पर लोगों ने काफी उत्‍सुकता से जानकारी चाही है कि प्रियंका इस शो में गाना गाऐगी या नहीं । इस सम्‍बन्‍ध में सूत्रों से पता चला है कि इस ग्राण्‍ड फिनाले में प्रियंका के दो गीत गाने की सम्‍भावना है और दोनों ही गीत लिटिल चैम्‍प्‍स 2009 में प्रियंका की गायकी में लोगों ने बहुत पसन्‍द किए और प्रसिद्ध रहे । ये गीत है फिल्‍म देहली-6 का गैंदा फूल और कैलाश खैर का सैंया । आशा है कि आप सभी इस शो को जरूर देखेंगें । इसके अलावा 9 अक्टूबर को जयपुर में लिटिल चैम्‍प शो के लिए शेष बचे प्रतियोगियों को वोटिंग अपील के लिए किये गये कार्यक्रम में भी प्रियंका ने भाग लिया है, जिसका प्रसारण अनुमानत 16 या 17 अक्‍टूबर को किया जाएगा ।


इधर 30 अक्‍टूबर से प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम महाकुम् के बारे में कुछ ताजा जानकारी मिली है कि इसमें राजा हसन एवं प्रियंका मालिया के अलावा सारिब, अनामिका चौधरी, आमिर हाफिज, रोहन प्रीत, यथार्थ, ऑनिक धर, मौली दवे, प्रतिभा, सुमेधा के भाग लेने की सम्‍भावना है । इस शो के निर्णायक और एंकर कौन होंगें, इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ऐसा जानकारी में आया है कि इसमें निर्णायक के रूप में शास्‍त्रीय संगीत विशेषज्ञ पंडित जसराज और लिटिल चैम्‍प्‍स के पूर्व निर्णायक सुरेश वाडेकर को आमंत्रित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है । महाकुम् शो लगभग 7 या 8 सप्‍ताह अर्थात दिसम्‍बर, 2009 तक चलेगा ।

Sunday, October 4, 2009

Saregamapa Little Champs Grand Finale

प्रियंका के चाहने वालों के लिए एक और खुशखबरी है कि 24 अक्‍टूबर 2009 को होने वाले सारेगामापा लिटिल चैम्‍प्‍स के ग्राण्‍ड फिनाले में Zee Tv द्वारा प्रियंका मालिया को आमंत्रित किया गया है खबर है कि प्रियंका के अलावा फिनाले में और भी प्रतियोगी, जो कि इस रियलिटी शो से Eliminated हो गये थे, उनको भी आमंत्रित किया जाऐगा सभी संगीत रसिकों को एक बार फिर से अपने अपने चहेते लिटिल चैम्प् को देखने का मौका मिलेगा तो फिर याद रखियेगा 24 अक्‍टूबर को कहीं आप शो Miss ना कर दें

Onec Again On Zee TV




विश्
वस् सूत्रों से खबर है कि प्रियंका मालिया एक बार फिर Zee TV पर शीघ्र ही नजर आऐगी और इस बार भी प्रतियोगिता है गायन की इस नये रियलिटी शो का नाम है "महाकुम्भ" इस शो में Zee TV पर पूर्व में प्रसारित सभी गायकी के रियलिटी शो के विजेता एवं उपविजेता या फिर जो कलाकार आम जनता में अत्यन् लोकप्रिय हुए उनको आमंत्रित किया गया है प्रियंका के चाहने वाले के लिए खुशखबरी यह है कि उनके ढेर सारे सन्देश एवं उनकी विचारधारा को Zee TV ने ध्यान में रखकर और प्रियंका की आम जनता में लोकप्रियता को देखते हुए ही आमंत्रित किया है धन्यवाद आप सभी चाहने वालों का, जिन्होंनें प्रियंका की कला को पहचाना और लोकप्रिय किया यह शो प्रियंका के लिए सरल नहीं होगा, क्योंकि सूत्रों से यह भी पता चला है कि इस शो में के जाने माने और धुरन्धर गायक भी हिस्सा लेगें और केवल लिटिल चैम्प् ही नहीं बल्कि सारेगामापा संगीत के प्रथम एवं द्वितीय विश्‍व युद्ध के कलाकारों की भी स्वीकृति रही है ऐसे में प्रियंका को बहुत सारी मेहनत और रियाज करनी पडेगी और साथ ही आप सभी चाहने वालों का सहयोग बहुत अहम भूमिका निभायेगा

सारेगामापा लिटिल चैम्‍प्‍स, 2009 के समाप्‍त हो जाने के उपरान्‍त
Zee TV इसकी जगह "महाकुम्भ" प्रसारित करने जा रहा है एवं सम्‍भावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि "महाकुम्भ" का आरम्‍भ आगामी 30 अक्‍टूबर से प्रसारित किया जायेगा, जो कि जनवरी या फरवरी 2010 तक चलने की सम्‍भावना है


Friday, August 7, 2009

Priyanka's Welcome in Bikaner

Here is the Video for you :
Priyanka's Welcome in her home town Bikaner :
Watch and Enjoy :

Sunday, July 12, 2009

Watch All Video of Priyanka

All Video of Priyanka maliya for you :
Watch and Enjoy :
1. Priyanka Maliya : SaReGaMaPa Li'l Champs, 2009 Journey :


2. elimination drama of Priyanka Maliya : 25-07-09


3. Priyanka Maliya : Dil Hoom Hoom Kare : 25-07-09


4. Priyanka Maliya : Dikhayi Diye Yu : 24-07-09 Champ of the day


5. Priyanka Maliya : Megha Re Megha Re : 18-07-09


6. Priyanka Maliya : Dhool Bajne Laga : 17-07-09


7. Priyanka Maliya : pooche jo koi meri nishani from movie yahaa


8. Priyanka Maliya : Yaara Sili Sili from movie Lekin : 11-07-09


9. Priyanka Maliya : Akhiyon ko rahne de : Bobby 04-07-09


10. Priyanka Maliya : Oopar Khuda : Kacche Dhage 03-07-09


11. Priyanka Maliya : Saiyaan 27-06-09


12. priyanka Maliya with kailash kher Saiyaan 27-06-09


13. priyanka Maliya : Tere Bin Ek pal dil naiyo lagda 26-06-09


14. priyanka Maliya Genda Phool 20-06-09


15. priyanka Maliya Hamain tumse Pyar Kitna 12-06-09


Watch and Put up your Valuable Comments.

Saturday, July 11, 2009

Introduction of Priyanka Maliya

25 दिसम्‍बर, 1997 को बीकानेर के मालासर गॉंव में पैदा हुई प्रियंका मालिया ने 5 वर्ष की आयु से ही संगीत जगत में अपना कदम रख दिया। प्रियंका के चाचा सुखलाल जी मालिया के अलावा घर के सभी लोग इससे बहुत नाराज रहे। प्रियंका की गहरी संगीत रूचि और मीठी आवाज को उसके चाचा ने अच्‍छी तरह परखा। चुंकि सुखलाल जी स्‍वयं भी गीत संगीत और गायन में रूचि रखतें हैं, अत: उन्‍होंनें प्रियंका को लगातार आगे बढने की प्रेरणा दी। उन्‍होंनें बीकानेर में किराए के मकान में रहकर काफी समय तक बीकानेर के स्‍थानीय गायन प्रतियोगिताओं में प्रियंका को शिरकत करवाई और यहॉं के लोकगीत और भजन के कईं कार्यक्रमों में प्रियंका को लोगो की काफी सराहना मिली।
स्‍थानीय जनता की उत्‍साहवर्धन करने वाली टिप्‍पणियों और अपने चाचा के प्रोत्‍साहन से प्रियंका की आवाज में लगातार ऐसा निखार आया कि उसने संगीत जगत में अपना नाम विश्‍व में रोशन करने की ठानी लेकिन एक ही हिचकिचाहट थी कि उसके परिवार वाले इसका विरोध करेगें। प्रियंका हमेशा टीवी पर संगीत के रियलिटी शो देखा करती थी और उसकी चाह बन चुकी थी कि एक ना एक दिन वो भी इसमें जरूर जायेगी। अपने चाचा को मन की बात जब बताई तब उसके चाचा बहुत खुश हुए और अपनी पूरी को‍शिश से उसको सारेगामापा लिटिल चैम्‍प 2009 के ऑडिशन में लेकर गए। अपनी मधुर आवाज से ऑडिशन में प्रियंका ने सभी जजों का दिल जीत लिया और उसका चयन सारेगामापा लिटिल चैम्‍प 2009 के अंतिम बारह प्रतियोगियों में हुआ।
माना जाता है कि इनती मेहनत और लगन से अपने को स्‍थापित करने के बाद आज भी प्रियंका का परिवार एवं गॉंव के लोग इसको सही नहीं मान रहे हैं, हालांकि उसके पिता और माता अन्‍तर्मन से बहुत खुश हैं, लेकिन उनके लिए अभी धर्मसंकट बना हुआ है कि वो अभी तक खुलकर नहीं बता सकते कि वो प्रियंका की इस कामयाबी से कितने खुश हैं।
संक्षित में प्रियंका की रूचि एवं अन्‍य जानकारी इस प्रकार है :-
School : Vikas Bharti Madhyamik School, Bikaner.
Favorite teacher : Lalita, Her class teacher.
Hobbies : To sing and watch TV.
Started singing : at the age of five.
Guru : Her uncle Sukhlalji Maliya.
Aim in life : To become a playback singer.
Favorite song : Chittiye from the movie Henna.
Favorite male singer : Sonu Nigam.
Favorite female singer : Lata Mangeshkar.
Favorite movie : Henna.
Favorite actor : Ajay Devgan.
Favorite actress : Hema Malini.
देखिये प्रियंका का Introduction उसकी खुद की जुबानी :-