Wednesday, October 14, 2009

SaReGaMaPa Mega Challenge


ज्ञात हुआ है कि पूर्व में जिस शो को महाकुम्‍भ का नाम दिया गया था, उसे अब सारेगामापा मेघा चैलेन्‍ज के नाम से आरम्‍भ किया जाएगा । कुछ और नई जानकारी यह मिली है कि इसमें आठ राज्‍यों, राजस्‍थान, पंजाब, महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, गुजरात एवं आसाम से प्रति राज्‍य तीन प्रतिभागी भाग लेगें अर्थात कुल 24 प्रतिभागियों को शामिल किया गया है।

राजस्‍थान राज्‍य का नेतृत्‍व बीकानेर राजस्‍थान के राजा हसन द्वारा किया जा रहा है जिनके साथ आपकी चहेती लिटिल चैम्‍प्‍स, 2009 में काफी चर्चित रही बीकानेर राजस्‍थान की ही प्रियंका मालिया उनकी टीम में होगी। तीसरे प्रतिभागी का नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है। इस शो में जी टीवी द्वारा प्रसारित सारेगामापा तथा अन्‍य संगीत से सम्‍बन्धित शो के प्रतिभागी अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगें। पूर्व में इस शो को महाकुम्‍भ का नाम दिया गया था।

सारेगामापा मेघा चैलेन्‍ज में महाराष्‍ट्र से वैशाली, रोहित श्‍याम राव व कौशिक देशपाण्‍डे, पंजाब से रोहनप्रीतसिंह, तरूण सागर एवं मितिका कंवर, पश्चिम बंगाल से संचिता, उज्‍जैनी एवं अभिजीत घोषाल, उत्‍तर प्रदेश से पूनम यादव, ट्विंकल बाजपेयी एवं यथार्थ, मध्‍य प्रदेश से सुमेधा, आमिर हाफिज एवं प्रतिभा सिंह, गुजरात से पार्थिव गोयल, दीपाली एवं प्राची शाह और आसाम से अनामिका चौधरी, जॉय चक्रवर्ती एवं अभिज्ञान दास की टीमें बनाई गई है।

Sunday, October 11, 2009

Happy BirthDay Priyanka


रिकॉर्ड एवं अंग्रेजी कलैण्‍डर के अनुसार प्रियंका मालिया की जन्‍मतिथि 25 दिसम्‍बर बताई गई है, जो कि ब्‍लॉग में प्रियंका के परिचय में भी बताई गई है। आपको यह जानकारी देते हुए प्रसन्‍नता हो रही है कि भारतीय तिथि अनुसार प्रियंका मालिया का जन्‍म दीपावली से दो दिन पूर्व आने वाली तिथि तेरस को हुआ। इस तेरस को धन तेरस के नाम से भारतीय कलैण्‍डर में दर्शाया जाता है और भारतीय परम्‍परा अनुसार यह तिथि बहुत ही शुभ मानी जाती है। प्रियंका के इस जन्‍मदिन के अवसर पर आप भी अपना शुभकामना संदेश भेज सकतें हैं, इस ब्‍लॉग में कमेन्‍ट्स के माद्यम से।

प्रियंका मालिया फैन्‍स क्‍लब की ओर से प्रियंका को जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

Saturday, October 10, 2009

Update about Mahakumbh and Li'l champs, 09 Grand Finale


24 अक्‍टूबर को होने वाले जी टी वी के रियलिटी शो लिटिल चैंम्‍प् के ग्राण्‍ड फिनाले में प्रियंका के भाग लेने पर लोगों ने काफी उत्‍सुकता से जानकारी चाही है कि प्रियंका इस शो में गाना गाऐगी या नहीं । इस सम्‍बन्‍ध में सूत्रों से पता चला है कि इस ग्राण्‍ड फिनाले में प्रियंका के दो गीत गाने की सम्‍भावना है और दोनों ही गीत लिटिल चैम्‍प्‍स 2009 में प्रियंका की गायकी में लोगों ने बहुत पसन्‍द किए और प्रसिद्ध रहे । ये गीत है फिल्‍म देहली-6 का गैंदा फूल और कैलाश खैर का सैंया । आशा है कि आप सभी इस शो को जरूर देखेंगें । इसके अलावा 9 अक्टूबर को जयपुर में लिटिल चैम्‍प शो के लिए शेष बचे प्रतियोगियों को वोटिंग अपील के लिए किये गये कार्यक्रम में भी प्रियंका ने भाग लिया है, जिसका प्रसारण अनुमानत 16 या 17 अक्‍टूबर को किया जाएगा ।


इधर 30 अक्‍टूबर से प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम महाकुम् के बारे में कुछ ताजा जानकारी मिली है कि इसमें राजा हसन एवं प्रियंका मालिया के अलावा सारिब, अनामिका चौधरी, आमिर हाफिज, रोहन प्रीत, यथार्थ, ऑनिक धर, मौली दवे, प्रतिभा, सुमेधा के भाग लेने की सम्‍भावना है । इस शो के निर्णायक और एंकर कौन होंगें, इस बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ऐसा जानकारी में आया है कि इसमें निर्णायक के रूप में शास्‍त्रीय संगीत विशेषज्ञ पंडित जसराज और लिटिल चैम्‍प्‍स के पूर्व निर्णायक सुरेश वाडेकर को आमंत्रित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है । महाकुम् शो लगभग 7 या 8 सप्‍ताह अर्थात दिसम्‍बर, 2009 तक चलेगा ।

Sunday, October 4, 2009

Saregamapa Little Champs Grand Finale

प्रियंका के चाहने वालों के लिए एक और खुशखबरी है कि 24 अक्‍टूबर 2009 को होने वाले सारेगामापा लिटिल चैम्‍प्‍स के ग्राण्‍ड फिनाले में Zee Tv द्वारा प्रियंका मालिया को आमंत्रित किया गया है खबर है कि प्रियंका के अलावा फिनाले में और भी प्रतियोगी, जो कि इस रियलिटी शो से Eliminated हो गये थे, उनको भी आमंत्रित किया जाऐगा सभी संगीत रसिकों को एक बार फिर से अपने अपने चहेते लिटिल चैम्प् को देखने का मौका मिलेगा तो फिर याद रखियेगा 24 अक्‍टूबर को कहीं आप शो Miss ना कर दें